पारसनाथ यादव को जनपद वाराणसी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया…

पारसनाथ यादव को जनपद वाराणसी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया…

लखनऊ 02 फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल कशी क्षेत्र के अध्यक्ष हवलदार यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद के अनुमोदनोंपरान्त पारसनाथ यादव को जनपद वाराणसी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। आशा है कि श्री यादव इस गहन दायित्व का निर्वहन करते हुए चौ0 चरण सिंह की विचारधारा-रालोद की रीति-नीति एवं चौ0 अजित सिंह के नेतृत्व में आस्था रखते हुये राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
यह जानकारी आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने देते हुये बताया कि पारसनाथ यादव पूर्व में पार्टी के विभिन्न संगठनों पर रहकर जिले में पार्टी को मजबूत करने का काम कर चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…