बजट : ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच- विनोद माहेश्वरी…

बजट : ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच- विनोद माहेश्वरी…

लखनऊ 02 फरवरी। महानगर सर्राफा एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद माहेश्वरी ने कहा की इस बार केंद्र का जारी बजट ज्वेलरी इंडस्ट्री को राहत देने वाला है। कस्टम ड्यूटी 12.5% से घटाकर 10.75% कर दी गयी है। जिससे ग्राहक को तक़रीबन 1000/- प्रति 10 ग्राम का फ़ायदा मिलेगा |  टैक्स अधिकारी  6 साल की जगह अब 3 साल के केस रीओपन कर सकेंगे, जिससे करदाता का शोषण काम होगा। 2 करोड़ के ऊपर टर्नओवर पर जीएसटी ऑडिट को भी समाप्त कर दिया गया हैं। जिससे व्यापारी का समय और पैसा दोनों बचेगा|  आयकर की 5 करोड़ टर्नओवर के ऊपर ऑडिट की सीमा को बढाकर 10 करोड़ किया है बशर्ते 95% लेन देन डिजिटल हों | यह सब डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है| कुल मिलाकर यह बजट ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है |

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…