एस आर ग्लोबल स्कूल में मनाया गया 72 वाँ गणतन्त्र दिवस…

एस आर ग्लोबल स्कूल में मनाया गया 72 वाँ गणतन्त्र दिवस…

लखनऊ 27 जनवरी। एस आर ग्लोबल स्कूल बक्शी का तालाब, लखनऊ में आज 72वें गणतन्त्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीरज सिंह राठौर उपस्थित रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर बच्चों व शिक्षकों को सम्बोधित किया | अतिथियों की इसी श्रृंखला में ए० बी० सिंह, विंग कमाण्डर राम चन्द्र सिंह एअरफोर्स स्टेशन बक्शी का तालाब लखनऊ, ए० के० सिंह, अशोक सिंह, एस आर परिवार के वयोवृद्ध कालिका सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान, वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान तथा श्रीमती सुष्मिता सिंह चौहान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विंग कमाण्डर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा देश के इन कर्णधार बच्चों को अपरिमित ऊर्जा का भण्डार बताते हुए उन्हें अनेक संभावनाओं का स्त्रोत बताया | आज 72 वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए विविध रंगारंग कार्यक्रमों एवं परेड ने पधारे हुए समस्त गणमान्यों का मन मोह लिया | एस आर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने बच्चों व शिक्षकों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया व विद्यालय परिवार को आज के भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी एवं परेड की विशेष प्रशंसा की | नीरज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में भारतीय तिरंगे की विशिष्टताओं का उल्लेख किया। श्री राठौर ने बताया कि भारतीय ध्वज में स्थापित अशोक चक्र वास्तव में ‘धर्म चक्र’ है जो सत्य को प्रयोग करने की प्रेरणा देता है एवं ‘अशोक-लाट’ के ‘सिंह’ उसी सत्य की सतत गर्जना करते रहते हैं क्योंकि सत्य ही जीतता है इसलिए उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ उल्लिखित है | कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सी के ओझा ने अपने उद्धगार से सभी का मार्गदर्शन किया तथा विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव व ऐकडमिक इंचार्ज दीपक सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तदोपरान्त मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया |

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…