गोरखपुर की बेटी ऐमन जमाल ने आईपीएस बनकर पूर्वांचल का बढ़ाया मान…
योगी आदित्यनाथ ने कहा- मुस्लिम समाज की लड़कियों को ऐमन से प्रेरणा लेनी चाहिए…
मुख्यमंत्री ने ऐमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की…
लखनऊ/गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर शहर की बेटी ऐमन जमाल ने गोरखपुर की पहली महिला मुस्लिम आईपीएस बनकर जनपद और पूर्वांचल का मान बढ़ाया है, वह हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जल्द ही उन्हे तैनाती भी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मंगलवार को गोरखपुर आए थे तो जन्म को मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर बुलाया था, ऐनम अपने चाचा राशिद कमाल के साथ मुख्यमंत्री से मिलीं थीं। जन्म के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत विनम्र भाव से उनसे मिले तथा उन्हे मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल माॅडल बताया।
शहर के खूनीपुर मोहल्ले की ऐमन जमाल ने प्राथमिक से 12वीं कक्षा तक कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ाई की। वर्ष 2004 में 63 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल और वर्ष 2006 में 69 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। सेंट एंड्रयूज कॉलेज से जंतु विज्ञान विषय से 2010 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 2016 में अन्नामलाई विश्वविद्यालय से दूरस्थ माध्यम से मानव संसाधन में डिप्लोमा किया। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दिल्ली स्थित रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी जामिया हमदर्द में भर्ती हुईं।
वर्ष 2017 में उनका चयन केंद्रीय श्रम विभाग में हुआ। वर्ष 2018 में वे ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में सहायक श्रमायुक्त के पद पर नियुक्त हुईं।भारतीय प्रशासनिक सेवा में 449वीं रैंक पाकर आईपीएस बनीं हैं ऐमन।कारोबारी हसन जमाल और प्राइमरी स्कूल शिक्षिका अफरोज बानो की बेटी ऐमन जमाल ने बताया कि आईपीएस पद पर चयन से पूर्व वह केंद्रीय श्रम विभाग में सहायक श्रमायुक्त के पद पर तैनात थीं। 2017 से ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री में सहायक श्रमायुक्त पद पर कार्य करते हुए वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी करती रहीं।
ऐमन की चार बहनें और एक भाई हैं। दो बहनें और भाई डॉक्टर हैं। एक बहन एमबीए तो छोटी बहन हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही है। ऐमन कहती हैं कि पढ़ाई को लेकर परिवार का हमेशा सहयोग मिला। खास करके मां ने बहुत ध्यान दिया, इससे प्रशासनिक सेवा की तैयारी की राह आसान हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐमन से मुस्लिम समाज की लड़कियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने ऐमन के उज्जवल भविष्य की कामना की। परिवार में ऐमन जमाल का सेलेक्शन होने के बाद सभी खुश हैं।
संवाददाता आफरीन फात्मा की रिपोर्ट, , ,