*मेवे और मसालों के नाम पर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले*

*मेवे और मसालों के नाम पर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले*

*गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी*

*नोएडा।* पुलिस मेवे और मसालों के नाम पर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। 12 जनवरी को सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर 50 मेघदूत सोसाइटी निवासी मोहित गोयल और राजस्थान के जयपुर निवासी ओमप्रकाश जांगिड को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी सेक्टर-62 स्थित कोरेंथम टावर में दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइस हब नाम से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बना रखी थी। फर्म संचालकों का विश्वास जीतने के लिए करीब 40 प्रतिशत कैश एडवांस के रूप में दे देते थे। फिर उनसे लाखों रुपये के मेवे व अन्य सामान लेकर पैसे नहीं देते थे। अब पुलिस ने आरोपी मोहित गोयल द्वारा रिमांड के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही है। ताकि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मोहित ने कई आरोपियों के ठिकानों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। इसके तहत पुलिस की अलग अलग टीमें दिल्ली,हरियाणा और राजस्थान में दबिश दे रही है।