लाखों की चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया इतिश्री…

लाखों की चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया इतिश्री…

किसी भी चोर उचक्के को पकड़ने में नाकाम ऊँचाहार पुलिस…

रायबरेली । ऊँचाहार में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं बाइक चोरी हो या घरों में चोरियों का सिलसिला जारी है अभी तक पुलिस ने एक भी चोर उचक्के को सलाखों के पीछे पहुंचाने में नाकाम साबित हुए वही हाल ही में हुई लाखों की चोरी पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। ज्ञात हो कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव धौरहरा निवासिनी मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय ध्रुव कुमार के घर 20 व 21 जनवरी की मध्य रात्रि सेंधजनी करके चोरी अज्ञात चोरो के द्वारा किया गया। जिसमे पीड़िताने 60 हजार रूपए नगदी व 8 लाख रूपए से अधिक के जेवरात चोरी होने का दावा पीड़िता के द्वारा किया गया। जिसमे कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता मीरा देवी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन किया जा रहा है।

-95 हजार रूपए बैंक के खाते से फिर उच्चको ने उड़ाया

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली के गांव असई का पुरवा मजरे पयागपुर नंदौरा निवासिनी देशपती पत्नी राजेश कुमार का बैंक खाता बैंक आफ बड़ौदा की शाखा ऊंचाहार में है। जिनके बैंक खाते से 15 जनवरी से 22जनवरी के मध्य कुल 95 हजार रूपए बैंक से अज्ञात टप्पेबाज के द्वारा धोखाधड़ी करके निकाल लिया गया।पीड़िता 22जनवरी को कोतवाली पहुंच अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ तहरीर दिया है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…