नेपाली तस्कर ने चाय के चीनी पर की तस्करी…

नेपाली तस्कर ने चाय के चीनी पर की तस्करी…

एस.एस.बी ने चीनी की बोरी के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार…

बढ़नी, सिद्धार्थनगर ।।एसएसबी43वाहिनी सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने मोटरसाइकिल पर लदे 150 किग्रा० चीनी के साथ एक तस्कर को धर दबोचा
सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 562 के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर सुनील कहार पुत्र ओमप्रकाश कहार निवासी डागर,थाना-तौलिहवा,जिला कपिलवस्तु नेपाल
को अवैध रूप से भारत से नेपाल चीनी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस जब्ती के दौरान सीमा चौकी लोहटी की पेट्रोलिंग पार्टी मे निरीक्षक अशोक कुमार मीना ,उप निरीक्षक देशराज,मुख्य/आरक्षी राजेश कुमार, के०सी०चौरसिया,आरक्षी राज विकी कुमार शामिल रहे ।
सशस्त्र सीमा 43वाहिनी के कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…