रेलवे स्टेशन के प्रवेशद्वार को बांस बल्ली लगाकर किया गया अवरुद्ध….

रेलवे स्टेशन के प्रवेशद्वार को बांस बल्ली लगाकर किया गया अवरुद्ध….

दूसरे गेट पर बैरियर लगाकर की जा रही वसूली, यात्रियों की सांसत…..

बढ़नी,सिद्धार्थनगर ।। नेपाल सीमावर्ती महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बढनी के दो प्रवेश द्वारों में से एक पर रस्सी व बांस-बल्ली और दूसरे गेट पर बैरियर लगा दिया गया है,जो जनचर्चा का विषय बन गया है।उसमें भी खास बात यह है कि एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा रेल परिसर में आने वाले सभी वाहनों से पैसे की वसूली की जा रही है।पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के संरक्षण व देखरेख में बढनी रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेशद्वार के एक तरफ रस्सी व बांस आदि के सहारे रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दूसरे गेट को भी बांस व बैरियर लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है। मुख्य प्रवेशद्वार पर इस तरह का अवरोध खड़ा कर दिए जाने से जहां लोग हतप्रभ हैं वहीं उनमें रोष भी देखा जा रहा है। रेलवे द्वारा गेट पर लिखवाया गया वाक्य ” बढनी स्टेशन पर आपका स्वागत है” वह मुंह चिढ़ाता प्रतीत हो रहा है। लोगों का कहना है कि जब पार्किंग का ठेका हुआ था तथा कोरोना काल शुरू हुआ या उत्कर्ष पर रहा तब भी गेट पर ऐसी बैरिकेडिंग नही की गयी थी।नेपाल सीमावर्ती व पर्यटकीय महत्व के स्टेशन पर जहां रेल का उच्च प्रशासन सुविधाओं व सहजता को प्राथमिकता देता है वहीं स्थानीय अधिकारियों की उक्त कार्यशैली यात्रियों आदि को त्रसित सी कर रही है। ट्रेन से जाने व आने वाले यात्रियों के परिजन जब वाहन लेकर स्टेशन पहुचते हैं तो उन्हें बैरियर का अवरोध झेलना पड़ता है,इतना ही नही उन्हें पैसे भी देने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व आरपीएफ के चर्चित अधिकारी तथा वाणिज्य विभाग के अधिकारी द्वारा पैसे की वसूली आंकने हेतु मुख्य प्रवेशद्वार पर उक्त व्यवस्था की गई है। फिलहाल पैसे की वसूली हेतु अपनाये गए स्टाइल से लोग विस्मित है। हकीकत जो भी हो वह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…