राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में खेलों का होता है विशेष योगदान: सांसद जगदंबिका पाल…

राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में खेलों का होता है विशेष योगदान: सांसद जगदंबिका पाल…

सिद्धार्थनगर ।। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में विद्या भारती गोरक्ष प्रांत का 33वाँ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में खेलों का विशेष योगदान होता है दूसरी तरफ स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है । सामाजिक भाईचारा के लिए भी खेल आवश्यक है । इसलिए बच्चों को प्रतिदिन खेलना चाहिए । गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से हम विश्व में भारत को एक विशेष पहचान दिला सकते हैं। इसलिए विद्या भारती के विद्यालयों में खेलों का विशेष आयोजन होता है विद्या भारती विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करती है ।विद्या भारती के विद्यालयों के खिलाड़ी दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने की बजाय स्वयं के कीर्तिमान से प्रतिस्पर्धा कर अपने खेल में सुधार के लिए प्रयत्नशील रहता है। इसके पूर्व ध्वजारोहण कर सभी खिलाड़ियों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई । अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्याम धनी राही, गोरक्ष प्रांत के मंत्री अक्षय ठाकुर जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रामचंद्र मुंशी नगर प्रचारक विनय जी, ,बलिया विभाग के संभाग निरीक्षक श्री कन्हैया लाल जी, विद्यालय के प्रबंधक मुरलीधर अग्रहरी जी, उपप्रबन्धक सत्येंद्र द्विवेदी जी, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जी, गोरक्ष प्रांत के प्रदेश शारीरिक प्रमुख अजय कुमार दुबे, सह प्रांत शारीरिक प्रमुख राकेश अग्रहरी आदि की उपस्थिति रही।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…