विश्व की सबसे बड़ी महामारी का वैक्सिनेशन आज हुआ शुरू…

विश्व की सबसे बड़ी महामारी का वैक्सिनेशन आज हुआ शुरू…

स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोविड 19 का पहला टीका…

सिद्धार्थनगर ।। विश्व की सबसे बड़ी महामारी का आज वैक्सिनेशन शुरू हो गया है जिससे लोगों में कोरोना महामारी से निजात पाने की उमीद जगने लगी है।आज प्रधानमंत्री के संबोधन 10:30 के बाद वैक्सीनेश प्रारम्भ हुआ जिसमें पहले चरण में स्वस्थ कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया।
सिद्धार्थनगर में से वैक्सिनेशन शुरू किया गया जिनमें जनपद के पहला कोविड बैक्सीन का पहला टिका अमित कुमार त्रिपाठी को लगा
जिले में कुल चार केंद्र बनाए गए है जिसमे कुल मिला कर 400 लाभार्थियों। को सूची में रखा गया जो उसका , बर्डपुर , बांसी(बसंतपुर) ,भनवापुर में केंद्र बनाया गया है।पहले चरण में स्वस्थ कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया।
वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से लोगों के लिए कारगर है जो दो चरणों में लगाना है दूसरा 28 दिन पर होना है जो तीन श्रेणी में रखा गया जो पहले स्वास्थ्यकर्मी को दूसरे श्रेणी में बुजुर्गों को तथा तीसरे श्रेणी में बच्चों को रखा गया जो कोविड19 महामारी से निजात पाने के लिए बेहतर है।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…