काम नहीं कर रहा नगर निगम ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट- डॉ0 नूतन ठाकुर…

काम नहीं कर रहा नगर निगम ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट- डॉ0 नूतन ठाकुर…

लखनऊ 07 जनवरी। नगर निगम लखनऊ के वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट सही काम नहीं कर रहा है, जिसके संबंध में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने नगर निगम आयुक्त को शिकायत प्रस्तुत कर इसे तत्काल सक्रिय किये जाने का अनुरोध किया है।
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने घर के सामने पाइप फटने से पानी के रिसाव के संबंध में एक शिकायत में लिए नगर निगम के वेबसाइट का प्रयोग किया तो पाया कि ऑनलाइन शिकायत रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://lnnpgrs.in/ कार्यरत नहीं है तथा इस वेबसाइट को ख़रीदे जाने का ऑफर दिख रहा है। अतः उन्होंने ऑनलाइन शिकायत रजिस्ट्रेशन हेतु इस वेबसाइट अथवा किसी अन्य वेबसाइट को तत्काल सक्रिय किये जाने की बात कही है।- डॉ0 नूतन ठाकुर

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…