उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने भेंट कर नववर्ष की बधाइयों का आदान-प्रदान किया…

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने भेंट कर नववर्ष की बधाइयों का आदान-प्रदान किया…

लखनऊ 01 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने भेंट कर नववर्ष की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंट की तथा उन्हें व उनके परिजनों को नववर्ष की बधाई दी।
राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा कि बीते वर्ष ने बहुत कुछ सिखाया है। हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी जीवन शैली में प्रकृति से प्राप्त अमूल्य सम्पदा को शामिल करना होगा तथा उसको संरक्षित करना होगा। उन्होंने सभी लोगों को नववर्ष पर पानी, अन्न, ऊर्जा की बचत तथा स्वच्छता बनाये रखने व स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया। राज्यपाल से भेंट कर बधाई देने वालों में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी एवं एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक प्रो0 राधा कृष्ण धीमान सहित अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…