सपा के मुख्यालय लखनऊ में आज समाजवादी नेता राजनारायण की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई…
लखनऊ । सपा के मुख्यालय लखनऊ में आज समाजवादी नेता राजनारायण की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकबंधु राज नारायण के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नारद राय, पूर्व मंत्री मोहम्मद रिज़वी, ओमप्रकाश सिंह, एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह, जगजीवन प्रसाद, आशु मलिक एवं वरिष्ठ नेता रामशंकर यादव, व्यास जी गौड़ रामचरित्र निषाद, डाॅ0 सानंद सिंह, एस.के. राय, उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।
अखिलेश यादव ने राजनारायण को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी का पूरा जीवन अन्याय के विरूद्ध संघर्ष करते बीता। जीवन भर वे गरीबों, किसानों, नौजवानों, वंचितो, दलितो के हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद करते रहे। जनहित के मुद्दों पर वे आगे बढ़कर मोर्चा सम्हालते थे। अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र के प्रखर समर्थक राजनारायण ने हमेशा सत्ता के अहंकार को चुनौती दी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पराजित कर उन्होंने लोकतंत्र का नया इतिहास रचा था। जनता पार्टी की सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री रहते उन्होंने गांव-गरीब तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी। वे जन्मजात विद्रोही थे। जातीयता, साम्प्रदायिकता के खिलाफ थे। समाजवादी आंदोलन में उन्हें डाॅ0 राममनोहर लोहिया जी के कर्मपक्ष का प्रतिनिधि माना जाता है कई वक्ताओं ने भी राजनारायण के संघर्षपूर्ण जीवन और समाजवादी आंदोलन पर प्रकाश डाला।-राजेन्द्र चौधरी
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…