चीन का क्रूर चेहरा…
6 माह से फंसे Indian Ship के सदस्यों को बदलने से किया इनकार…
चीन का अमानवीय और क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है,उसने अपने एक बंदरगाह के बाहर पिछले छह महीने से फंसे हुए भारतीय जहाज के परेशान कर्मियों को राहत देने से साफ इनकार कर दिया है। ड्रैगन ने कोरोना महामारी का बहाना बनाते हुए कहा है कि वो चालक दल के सदस्यों में बदलाव की इजाजत नहीं दे सकता।बता दें कि भारतीय जहाज ‘जग आनंद’ बड़ी मात्रा में ऑस्ट्रेलियाई कोयला लेकर चीन आ रहा था,जून में वह जिंगतांग बंदरगाह के पास फंस गया।जहाज पर चालक दल के कुल 23 भारतीय सदस्य मौजूद हैं।
परमिशन का इंतजार
चालक दल के सदस्य जून से ही राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जब जहाज के फंसे होने की जानकारी नेशनल यूनियन ऑफ सीफेयरर्स ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल मेरीटाइम ऑर्गनाइजेशन और इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (ITF) को मिली तो चीन से जहाज के कर्मियों को बदलने की अनुमति मांगी गई।बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी इस मसले पर चीन से संपर्क किया। बीजिंग से कहा गया कि जहाज पर फंसे कर्मियों को नियमानुसार बदलने की अनुमति दी जाए,लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी चीनी सरकार ने अनुमति नहीं दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…