कुशीनगर में यूपी सरकार की मुहिम ‘सिस्‍टम’ की गड़बडि़यों की वजह से

कुशीनगर में यूपी सरकार की मुहिम ‘सिस्‍टम’ की गड़बडि़यों की वजह से नाकाम…

ठंडक में कम्बल पाने के लिए कई घंटो इंतजार बाद नहीं मिला…

कुशीनगर, 22 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड से गरीबों को बचाने की यूपी सरकार की मुहिम ‘सिस्‍टम’ की गड़बडि़यों की वजह से नाकाम होती नज़र आ रही है। कहीं-कहीं सरकारी कर्मचारियों का उदासीन रवैया इसमें बाधक बन रहा है। ऐसा ही एक नज़ारा सोमवार को कुशीनगर के मोतीचक ब्‍लॉक के मथौली बाजार न्‍याय पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला। यहां कृषि इकाई केंद्र पर कंबल पाने के लिए सुबह से ही जरूरतमंद जुटना शुरू हो गए। लेकिन दोपहर तक लेखपाल का कहीं पता नहीं चला। सुबह 10 बजे से ही करीब 15 महिलायें और पुरुष उनका इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन दोपहर तक लेखपाल नहीं आए। सुबह से भूखे-प्‍यासे बैठी साठ साल की किशोरी के लिए यह इंतजार काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा था। भूखी-प्‍यासी किशोरी को ठंडी हवाएं काफी परेशान कर रही थीं। इसके बावजूद वह अपनी तकलीफ के बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हुईं। सिर्फ इतना कह पाईं कि लेखपाल नाराज हो गया तो कंबल नहीं देगा। फिर ठंड कैसे कटेगी।

यही सवाल किसपाल को भी सता रहा है पर कहे तो किससे । दिव्यांग अमीन भी 5 घंटे से भी अधिक वक्‍त तक इंतज़ार करते रहे। इस बारे में जब लेखपाल को फोन कर पूछा गया तो दोपहर डेढ़ बजे उन्‍होंने खुद के हाटा में होने की बात बताई। लेखपाल ने कहा कि वह आधे घंटे में कृषि इकाई केंद्र पर पहुंचेंगे। इसके बाद करीब एक घंटा बीत तक लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोट…