महात्मा को नशीली गोली खिलाकर जमानत की गवाही के बहाने कराया 30 बीघा का बैनामा…

महात्मा को नशीली गोली खिलाकर जमानत की गवाही के बहाने कराया 30 बीघा का बैनामा…

पुलिस ने नटवरलालो को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

शाहजहांपुर 21 दिसंबर  मामला जलालाबाद क्षेत्र का है,जिसमे थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा मुस्तफा निवासी महात्मा रामचंद्र जारियनपुर मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते हैं। जहां पर बीते दिनों गांव चितरी थाना हजरत पुर जिला बदायूं के उनके दूर के एक रिश्तेदार दुर्विजय आए और महात्मा से अपने लड़कों की जमानत कराने के बहाने उनको मंदिर से पकड़ ले गए एवं रास्ते में नशे की गोलियां खिलाकर रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर उनकी 30 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी जब महात्मा रामचंद्र व उनके पुत्रों ऋषि पाल व सोबरन को पता चली, तो उन्होंने इस संबंध में थाना जलालाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

थाना जलालाबाद के कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया की रामचंद्र पुत्र द्वारिका निवासी मुड़िया खेड़ा मुस्तफा नगर जलालाबाद में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें राजेश सिंह पुत्र दुर्विजय व दल सिंह पुत्र दुर्विजय निवासी ग्राम चितरी थाना हजरत पुर जिला बदायूं ने धोखाधड़ी से उनकी ग्राम मुड़िया खेड़ा मुस्तफा तहसील कलान स्थित करीब 30 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।बीती शाम मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार व कांस्टेबल ज्ञानेंद्र यादव ने कोतवाल जसवीर सिंह के नेतृत्व में बैनामा गवाह दुर्विजय पुत्र सरदार एवं शिवपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी हबीबुल्ला पुर थाना परौर जो कि इस जालसाजी में संलिप्त पाए गए । सूचना पर दल सिंह व दुर्विजय पुत्र सरदार निवासी चितरी को गिरफ्तार किया उनके पास से फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद हुई ।बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…