पत्रकारों के हक में लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन लगातार आवाज उठाता रहेगा…

पत्रकारों के हक में लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन लगातार आवाज उठाता रहेगा…

एलजेए के सदस्य इस बार भी नया साल कुष्ठ रोगियों के बीच मनायेंगे: गरीबों को कपड़ों का वितरण शीघ्र ही…

वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शुक्ला की स्मृति में पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा…

पत्रकारों की सुरक्षा हेतु आयोग का गठन किया जाए…

लखनऊ। “लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” की एक आवश्यक बैठक सोमवार को पुराना किला में हुई, जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गयी। वर्तमान समय में लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन की लखनऊ से बाहर उत्तराखंड व यूपी के 17 जिलों में भी इकाई गठित हो चुकी है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/सदस्यों ने संगठन के विस्तार व अन्य कार्यों को लेकर अपने विचार रखे, जिसके उपरांत अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कोरोना काॅल के चलते काफी समय से बैठक न होने के चलते अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पहले सभी साथी स्वस्थ रहें ये जरुरी है।
उन्होने कहा कि नए साल पर समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा साथ ही पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी एलजेए नव वर्ष कुष्ठ रोगियों के बीच उन्हे फल एवं मिठाई वितरण कर मनायेगा और जल्द ही निराश्रितों/गरीबों को कपड़े वितरित किए जायेंगे। रेल किराए में पत्रकारों को मिलने वाली छूट वापस फिर से पत्रकारों को मिले इसके लिए रेल मंत्री, प्रधानमंत्री व स्थानीय सांसद को पत्र लिखा जाएगा तथा परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पत्रकारों को टोल प्लाजा पर शुल्क से छूट दिए जाने की मांग की जाएगी। एलजेए अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों की पत्रकारों की सुरक्षा हेतु आयोग बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ये बहुत जरूरी है। पत्रकारों के साथ घट रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किया जाना जरूरी है।
संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. अरविंद शुक्ला की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि या जन्म तिथि पर पत्रकारों को पुरस्कार दिया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिसम्बर अंत तक जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क आ जायेगा उन सभी के 10 लाख रूपए के बीमा का नवीनीकरण कराया जाएगा तथा जल्द ही छूटे हुए व नए सदस्यों का भी बीमा कराया जाएगा तथा संगठन की लखनऊ कमेटी का चुनाव कार्यक्रम जल्दी घोषित कर चुनाव करा कर कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी और सदस्यों की राय पर संगठन की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि संगठन में लगातार जुड़ रहे नये लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी और निष्क्रिय लोगों को पद मुक्त किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, उपाध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय, मो० इनाम खान, कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, मंत्री रोहित सिंह, अर्जुन दिवेदी, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रोहित बाजपेई, रवि शर्मा, सीएल वर्मा, दिनेश रावत, रंजीत सिंह, दीपक गुप्ता, राजेंद्र निषाद, अमित श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, अमित जायसवाल, आदित्य यादव, अनिल चौधरी, राजेश वर्मा, जितेन्द्र श्रीवास्तव, एवं विधि सलाहकार अंकुर सक्सेना आदि पत्रकार उपस्थित थे। बैठक का संचालन महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने किया।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,