AMU सेंचुरी सेलिब्रेशन…
पीएम मोदी बोले- यूनिवर्सिटी से जुड़ा इतिहास अमूल्य धरोहर…
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना को 100 साल पूरे हो गए हैं, 100 साल पहले यानि दिसंबर 1920 में तत्कालीन कुलपति मोहम्मद अली मोहम्मद खान राजा साहब ने औपचारिक रूप से एएमयू की शुरुआत की थी।पीएम मोदी थोड़ी देर में एएमयू के शताब्दी समारोह को अपने संबोधन से बेहद खास बनाने जा रहे हैं।
56 साल बाद कोई प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अपना संबोधन देगा इससे पहले 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।हालांकि कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का विरोध करने की बात कही है लेकिन अधिकांश छात्र कहते हैं कोरोना नहीं होता तो प्रधानमंत्री यहां आते और हम उनका स्वागत करते।
भारत के कई राष्ट्रवादी भी AMU की पहचान हैं:
1. जाकिर हुसैन, पूर्व राष्ट्रपति
2. खान अब्दुल गफ्फार खान
3. जावेद अख्तर, गीतकार
4. ध्यानचंद, प्रमुख हॉकी खिलाडी
5. के आसिफ, फिल्म निर्देशक
6. आरिफ़ मोहम्मद ख़ान, राज्यपाल, केरल
7. के.के मोहम्मद, इतिहासकार
8. लाला अमरनाथ, क्रिकेट खिलाड़ी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…