कुशीनगर में पशु तस्करों के साथ ही शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान…
शराब के साथ तीन अभियुक्तों के खिलाफ की कार्रवाई, भेजा जेल…
कुशीनगर, 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करों के साथ ही शराब माफियाओं के आंखों की किरकिरी बने थाना प्रभारी पटहेरवा अतुल्य पांडेय द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों व तस्करो में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस कप्तान कुशीनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल निर्देशन में उच्चाधिकारियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए थाना प्रभारी पटहेरवा अभियान चला रखा है। जिसके तहत मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले गाजा कारोबारियों को जेल की राह दिखाई। वही लगातार पशुओं की बरामदगी कर तस्करो को अपनी राह बदलने के लिए विवश कर दिया। यही कारण है कि कुछ पशु तस्करों के थाना प्रभारी पटहेरवा आखो की किरकिरी बन गये। दूसरी तरफ़ थाना प्रभारी अतुल्य पांडेय ने शराब माफियाओं के खिलाफ के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी पटहेरवा ने शराब कारोबारियो के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित किया है। इसमे प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश व उपनिरीक्षक प्रभात यादव के साथ सहयोगी पुलिसकर्मी जितेंद्र पाल, पूर्णिमा सिंह, सन्तोष यादव ने तीन शराब माफियाओं को धर दबोचा। जिनमे प्रत्येक के कब्जे से 10 लीटर शराब बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम फेकू मण्डल पुत्र खेदन, नन्दलाल मण्डल पुत्र सोमारी निवासीगण कोइलसवा थाना पटहेरवा व जुलुम चौहान पुत्र मनीष निवासी छिकटही थाना विजयीपुर गोपालगंज बिहार बताया। इस संबंध में थाना प्रभारी पटहेरवा अतुल्य पांडेय ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…