श्रमिकों के पंजीकरण कार्यक्रम का बेसिक शिक्षा मंत्री डाo सतीश द्विवेदी ने किया शुभारंभ…

श्रमिकों के पंजीकरण कार्यक्रम का बेसिक शिक्षा मंत्री डाo सतीश द्विवेदी ने किया शुभारंभ…

इटवा सिद्धार्थनगर।। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के खुनियांव ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा आयोजित श्रमिकों के पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित श्रमिकों को संबोधित किया।

मंत्री डॉo द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लगे हुए श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रमिकों के बच्चों के जन्म, शिक्षा, विवाह, तथा श्रमिकों के इलाज, दुर्घटना या मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता सहित उनके पूरे परिवार के कल्याण के लिए कई तरह के योजनाओं का संचालन कर रही है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक बंधु श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराकर उक्त योजनाओं का लाभ उठाएं तथा अपने और अपने परिवार के जीवन को सुखमय बनाएं।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख खुनियांव मनोज मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर, खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव, जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अशोक पाठक सहित श्रमिक उपस्थित रहें।

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…