काफी समय से कस्बे में घूम रहे मानसिक मंदबुद्धि व्यक्ति को पुलिस ने परिवार से मिलवाया…

काफी समय से कस्बे में घूम रहे मानसिक मंदबुद्धि व्यक्ति को पुलिस ने परिवार से मिलवाया…

परिजनों में खुशी की लहर पुलिस का आभार व्यक्त किया…

मोहनलालगंज पुलिस टीम का सराहनीय कार्य…

मोहनलालगंज मोहनलालगंज कस्बे में घूम रहे एक मानसिक मंदबुद्धि व्यक्ति को चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने जानकारी व पूछताछ करके नजदीकी थाने में सूचना देकर व्यक्ति को उसके घरवालों से मिलवाया वही परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। मोहनलालगंज कस्बे में मानसिक मंदबुद्धि काफी दिनों से कस्बे में घूम रहा था अत्यधिक ठंड होने के कारण पुलिस ने उसको रैन बसेरे में भेजा दिया था लेकिन मानसिक तौर पर बीमार होने के कारण वह फिर से सड़क के किनारे रेलिंग के पास खुले आसमान के नीचे अपने दिन व्यतीत करने लगा फिर जब दोबारा पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कादिर उर्फ बबलू पुत्र छेदी लाल निवासी सराय अहराया थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर बताया मोहनलालगंज पुलिस ने वहां के नजदीकी थाना में फोन द्वारा संपर्क किया उसके बाद पुलिस ने उनके घर की जानकारी लेते हुए घर पहुंची सारी जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाई सूचना मिलते ही उनके घर में खुशी लौट आई आनन-फानन में उनके परिवार जन मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच कर पुलिस से संपर्क किया वही उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने मानसिक विक्षिप्त के चाचा सज्जन अली व भतीजे अमीनुद्दीन को लेकर उसके पास पहुंचे जहां उन्होंने उसकी पहचान की पुलिस ने कादिर को उनके चाचा सज्जन अली के सुपुर्द कर दिया परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया मानसिक विक्षिप्त बबलू के चाचा ने बताया 9 वर्ष पूर्व घर से भटक कर कहीं चला गया था काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता ना चल सका मोहनलालगंज पुलिस द्वारा जब हमको जानकारी हुई तो हम लोग भाव विभोर हो गए मोहनलालगंज पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया इनका सदा हम और हमारे परिवार जन आभारी रहेंगे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…