आयकर विभाग ने बिल्डर व अन्य लोगों के यहां छापे में…

आयकर विभाग ने बिल्डर व अन्य लोगों के यहां छापे में…

160 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता लगाया...

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के पनवेल शहर में एक बिल्डर समूह और उससे जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापे मारने के बाद 160 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आयकर विभाग ने 10 दिसंबर को पनवेल (रायगढ़ जिले) और पड़ोसी वाशी में 29 स्थानों पर छापे मारे थे। सीबीडीटी ने कहा कि अब तक समूह की 163 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। इसमें छापे के दौरान बरामद 13.93 करोड़ रुपये नकद शामिल है। बोर्ड ने कहा कि फ्लैटों और जमीनों की बिक्री से संबंधित लेनदेन के सबूत जब्त किए गए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…