समाधान दिवस में आईं 73 शिकायतें, समाधान एक भी नहीं…
डीएम, एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, चकरोड, भूमि विवाद, चकरोड व अवैध कब्जा से सम्बन्धित शिकायतों के निराकरण हेतु राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के प्रति गंभीर रहकर गुणवत्तापरक समय से निस्तारण कराया जाये, शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच फरियादियों के मोबाइल पर रैंडमली तौर पर उनसे वार्ता कर की जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलो से आये 73 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र जिलाधिकारी के प्रस्तुत किये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विकास खंड बढ़पुरा मौजा भटपुरा के निवासीगणों ने खराब पड़े ट्यूबबेल को रिबोर कराये जाने, सायरा बानो पत्नी साबिर मौजा मूंज ने पिता की वरासत दर्ज कराये जाने, सरस्वती देवी प्रधान सन्तोषपुरघाट ने इटावा-भदामई मार्ग पर सन्तोषपुरघाट में स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने, नरेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी बसरेहर ने खेत के गाटा संख्या 643 रखवाये गये ट्रांसफार्मर को अनयत्र स्थापित कराये जाने, गीता देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह निवासी नौरंगाबाद ने पुत्रबधू को पारिवारिक लाभ दिलाये जाने, रामदत्त मिश्रा निवासी राजागंज ने विद्युत मीटर की रीडिंग ठीक कराये जाने, पद्म नारायण पुत्र जगत नारायण निवासी पुरबिया टोला ने पानी की सप्लाई लाइन को ठीक कराये जाने की शिकायत प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की। जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्र. मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी राजेश सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विनीत पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, जिला प्रावेशन अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह, विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह, पूर्ति अधिकारी विकास कुमार, अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण, विद्युत, जल निगम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…