सामाजिक संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने विश्व मानवाधिकार दिवस पर सड़क सुरक्षा कानून के बारे में लोगों को किया गया जागरूक…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश सामाजिक संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हसन खान सूफी ने जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना के प्राचार्य भूदेश्वर पांडे के गरिमामय उपस्थिति में यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही विद्यालय के बच्चों तथा आम जनमानस को पंफ्लेट वितरित किया । श्रावस्ती जवान एसोसिएशन द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हसन खाँ सूफी ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसे सुरक्षित रखना स्वयं, परिवार, प्रदेश एवं देश के लिए जरूरी है। सामूहिक प्रयासों से ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जाना संभव है। हेलमेट लगाकर बाइक चलाने, यातायात नियमों का पालन करना आदत बना लें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। प्रदेश उपाध्यक्ष हजरत हुसैन खान ने कहा कि लोगों को सुरक्षित भविष्य के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट व सीटबैल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। सामाजिक संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को यातायात के नियम पालन करने से संबंधित पंपलेट देकर जागरूक किया गया । श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत मौर्य ने कहा कि नियमों का पालन सभी वाहन चालक करें जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने आदि के संबन्ध में निवेदन भी किया तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को बधाई दी इस दौरान श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के अध्यक्ष हसन खान सूफी व प्रदेश उपाध्यक्ष हजरत हुसैन प्रबंधक इंद्रजीत यादव जिला अध्यक्ष इंद्रदेव मौर्य कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्त छात्र सभा अध्यक्ष राजू खा ,जीतेन्द्र मौर्य ,तसरीफ अली,राम विलास मौर्य,विश्वनाथ मौर्य,शुभम मिश्रा, खेमराज वर्मा,मोहित मौर्य,ईश्वर नाथ पाल,करीम अली,सहीम अली, सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…