*तेज आवाज में गाना बजाने पर चचेरे भाइयों को पीटा*
*सर फटा,गंभीर रूप से घायल*
*नई दिल्ली।* पूर्वी दिल्ली के मंडावली में तेज आवाज में गाना बजाने पर एक पड़ोसी परिवार ने दो चचेरे भाइयों को पीटकर अधमरा कर दिया। घायल दोनों भाई 28 वर्षीय राहुल व अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के बयान पर पुलिस ने गुरुवार को जानलेवा हमले का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित राहुल कुमार अपने चचेरे भाई अमित के साथ मंडावली इलाके में किराए पर रहते हैं। वह एक कंपनी में एजेंसी डेवलपर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शाम 4 बजे दोनों भाई कमरे पर मौजूद थे। इस दौरान अमित तेज आवाज में स्पीकर पर गाना बजा रहे थे। तभी उनके पड़ोस में रहने वाला युवक आया और आवाज कम करने के लिए कहा। इसी को लेकर लेकर उससे कहासुनी हो गई। अमित ने गाना बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद पड़ोसी युवक करीब पांच-छह लोगों के साथ डंडे व लोहे के रॉड लेकर पहुंचा और दोनों की पिटाई शुरू कर दी। राहुल व अमित दोनों का सिर फट गया और बेहोश हो गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने राहुल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।