*कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल बंद करने का निर्णय लिया*

*कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल बंद करने का निर्णय लिया*

*हांगकांग।* हांगकांग में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं। दो अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले यहां तीन अंकों में सामने आए हैं। ऐसे में सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को बाकी बचे वर्ष के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सामने आए 115 नए मामलों में से 62 मामले शहर के विभिन्न ‘डांस स्टूडियो’ के चलते फैले संक्रमण से संबंधित हैं। वहीं, शहर के तीन रेस्त्रां से संबंधित संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद इन सभी रेस्त्रां के कर्मचारियों और हाल ही में यहां आने वाले आगंतुकों को अपनी जांच कराने का आदेश दिया गया है। हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6,239 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।