सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कल मथुरा महानगर में निकाली जाएगी टू व्हीलर रैली…

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कल मथुरा महानगर में निकाली जाएगी टू व्हीलर रैली…

मथुरा यातायात महा नवंबर 2020 के अंतर्गत सड़क हादसों को कम करने के लिए लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कल दिनांक 29 नवंबर 2020 समय सुबह 11:00 बजे विकास बाजार से होली गेट मथुरा तक ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश व यातायात पुलिस पुलिस संयुक्त रुप से टू व्हीलर रैली निकाली जाएगी l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात पुलिस मथुरा के सहयोग में विभिन्न तरह के कार्यक्रम पिछले 3 हफ्तों से लगातार चला रही है l इसी जागरूकता अभियान के अंतर्गत कल एक टू व्हीलर रैली का आयोजन लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य किया जा रहा है l यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि यातायात महा के अंतर्गत लोगों को अधिक से अधिक हम जागरूक कर सकें इसी उद्देश्य से एक टू व्हीलर रैली का आयोजन किया गया है l महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है इस जागरूकता रैली के माध्यम से उन सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा जो रोड पर ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं इसमें सबसे बड़ी संख्या में महिला देखी जाती है खास तौर पर इस रैली में महिला बड़ी संख्या में रैली में शामिल रहेंगी l इस रैली का शुभारंभ कमल किशोर झंडी दिखा रवाना करेंगे l फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित टू व्हीलर रैली की जानकारी देते हुए

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…