नशा के हालत में गाँव वालों को कर रहा परेशान विरोध में भागीदारी संकल्प मोर्चा के युवा नेता कैफ़ी सुल्तान।…
(प्रयागराज) प्रयागराज नैनी के अरेल मोर के पास सूर्या भीट गाँव के रहने वाले बबलू व उसकी पत्नी बेबी शराब के नशे में भूत भूत करके पूरे मोहल्ले में आतंक मचा दिया। मोहल्ले में सभी को भली भर्तियां गाली देने लगे वहाँ की रहने वाली शबीना व उनके पति फैयाज को बबलू बुरी बुरी गालियां देने लगा और कहने लगा कि जान से मार दूंगा नशे की धूप में इतना था। कि वह क्या बोल रहा था । उसको खुद नहीं मालूम था पूरा मोहल्ला पूरा गांव उससे परेशान है । और बबलू एक टाली चलाता है। टाली चला कर के जब वह घर आता है । तो उसका हर बार का रोजाना का नियम हो गया है , कि पूरे मोहल्ले में सब की बहन बेटियों को वह बुरी नजर से देखता है ,और भली बत्तियां गाली देता है, जब लोग इससे परेशान हो गए इसकी जानकारी 112 पर भी की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । पूरे गाँव मोहल्ले के लोग इससे इतना ज्यादा परेशान हो गए कि अब वह क्या करें उनके समझ में नहीं आता और पुलिस प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं कर रही तब फिर वहाँ की रहने वाली सबीना ने इसकी जानकारी भागीदारी संकल मोर्चा राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी के जिलाध्यक्ष युवा नेता कैफी सुल्तान को दी रात को 11:50 पर इसकी जानकारी कैफी सुल्तान को दी गई कैफी जी ने रात में ही नैनी थाने पर फोन करके इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा और सुबह होते ही सबीना जी को लेकर के थाने पर गए । और थाने पर कहा कि इसकी जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और ऐसे लोगों को जेल भेजा जाए । बबलू एक टाली चलाता है । वह एक गरीब आदमी है । लेकिन उसकी गुंडई एवं तानाशाही इतनी ज्यादा बढ़ गई है। कि पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं अब उसकी गरीबी देखा जाए कि उसकी गुंडई देखा जाए गरीब आदमी को भी सोचना चाहिए कि वह अपना दाल रोटी कमाई खाएं वहां पर मौजूद रहे । युवा नेता कैफी सुल्तान जिला अध्यक्ष निर्मला सुदर्शन एडवोकेट सिकंदर हयात वहां पर उपलब्ध रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..