*फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंस्पेक्टर से 18 हजार की ठगी*
*गाजियाबाद।* एंटी ट्रैफिकिंग प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह के साथ जालसाजों ने 18 हजार की ठगी की है। जालसाजों ने यह वारदात मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर राकेश कुमार का फेसबुक एकाउंट हैककर अंजाम दिया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर व्रजमोहन सिंह ने बताया कि उनके पास मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर राकेश कुमार के मैसेंजर से संदेश मिला कि उन्हें तत्काल 18 हजार रुपयों की जरूरत है। उन्होंने इमरजेंसी समझ कर यह रुपये उनके बताए खाते में डाल दिए। लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा संदेश आया कि उनके मोबाइल पर 249 रुपए का रिचार्ज कराओ तो उन्हें संदेह हो गया और उन्होंने राकेश को फोन कर लिया। इस प्रकार मामले का खुलासा होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने उनकी तहरीर के अधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्रजमोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक में शिकायत देकर उस खाते की जांच कराई, जिसमें उन्होंने पैसा डाला था। इसमें पता चला कि वह खाता हरियाणा के किसी राकेश कुमार के नाम पर है।