जाको रखे साइया मार सकै न कोय…
एक नजर:– बड़ी खबर। चित्रकूट। पटेल तिराहे के पास मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार के उपर ट्रेक वाले ने मारी जोरदार टक्कर। लेकिन भगवान ने तीनो लोगों को बाल बाल बचा लिया जबकि मोटर साइकिल ट्रेक के नीचे आ गयी।वही पर खड़े ट्रैफ़िक पुलिस देखती रह गयी।चित्रकूट मे यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गयी है। आये दिन सड़कों पर घंटों जाम लगा रहता है।घटना स्थल पर सैकडों लोगो की भीड़ लगी है। रिपोर्ट,,,
पत्रकार सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट…