“कोको” का आखिर असली मालिक कौन ? डीएनए जांच से पता चलेगा…
पुलिस थाने पहुंचा “कोको” : डीएनए जांच होगी 👆 “कोको” के शरीर से ब्लड का सैंपल लिया गया 👆
लैब्राडोर ब्रीड के कुत्ते पर दो लोगों के दावे के बाद पुलिस का फैसला…
ब्लड का सैंपल लिया गया, जांच रिपोर्ट का इंतजार…
लखनऊ/भोपाल। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के देहांत दिशा क्षेत्र में एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते के असली मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस उसका डीएनए टेस्ट करवा रही है। कुत्ते का डीएनए टेस्ट करवाने के बाद अब उस पर मालिकाना हक के विवाद को शांत करने में पुलिस जुट गई है। दरअसल होशंगाबाद के रहने वाले शादाब खान और कार्तिक शिवहरे नाम के दो युवकों ने लैब्राडोर ब्रीड के एक कुत्ते पर अपना-अपना मालिकाना हक जताया है।
जहां शादाब ने कुत्ते पर अपना हक जताया तो वहीं कार्तिक शिवहरे नाम के युवक ने भी इसे अपना पालतू कुत्ता बताया। कार्तिक शिवहरे का कहना है कि उसने पुलिस थाने में कुत्ते के बचपन के फोटो, उसे खरीदने से जुड़े सभी दस्तावेज और उसके ट्रेनर का बयान तक पुलिस को दिलवा दिया है। वहीं शादाब का कहना है वह अपने कुत्ते को कोको नाम से बुलाता है, 22 दिन के कोको (लैब्राडोर का बच्चा) को उसने जहां से खरीदा था वहां उसका पिता भी है, ऐसे में उसका ब्लड सैंपल लिया जाए और कार्तिक शिवहरे के पास जो कुत्ता है उसका भी ब्लड सैंपल लिया जाए। पुलिस ने शुक्रवार शाम को कुत्ते का ब्लड सैंपल लिया, उसके पिता का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।शादाब खान का दावा है कि तीन महीने पहले “कोको” गायब हो गया था, जिसकी रिपोर्ट भी उन्होने पुलिस में दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद उन्हे पता चला कि “कोको” मालखेड़ी में कृतिक शिवहरे के पास है।
पुलिस ने जब कृतिक से बात की तो उनका कहना था कि यह उनका कुत्ता है जिसे वे टाइगर कहते हैं, इसी बात पर दोनों लोगों में जमकर बहस हुई। खास बात यह है कि शादाब और कृतिक दोनों के पास कुत्ते खरीदने के दस्तावेज हैं, जिसे दोनों ने पुलिस के सामने पेश किया।ऐसे में कुत्ता किसका है इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराए जाने का फैसला किया। कुत्ते की डीएनए जांच के लिए कुत्ते के माता-पिता के रक्त के नमूने एकत्र करने के लिए पंचमढ़ी और इटारसी में एक पुलिस दल भेजा गया है। पुलिस ने फिलहाल शिवहरे को कुत्ते को रखने की अनुमति दी है। (23 नवंबर 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,