पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुख्ता ओलरा टिकरौल रोड़ ट्यूबेल के पास से 03 अभियुक्तो गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया… 

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुख्ता ओलरा टिकरौल रोड़ ट्यूबेल के पास से 03 अभियुक्तो गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया… 

सहारनपुर/ दिनांक 20-11-2020 को थाना नानौता पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुख्ता ओलरा टिकरौल रोड़ ट्यूबेल के पास से 03 अभियुक्तो 1- सोनी, 2- अंकुश, 3- मांगा को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, 02 तमंचे 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 तमंचा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, लूट की 01 मो0सा0 व लूटा गया सामान लीनेव कम्पनी की माईक्रो एटीएम आदि बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हंै, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र नानौता में लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना नानौता पर मु0अ0सं0 435/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामद माल उक्त घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना नानौता पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त    
1- सोनी निवासी ओलरा थाना नानौता जनपद सहारनपुर।
2-अंकुश निवासी मित्रगढ़ थाना नानौता जनपद सहारनपुर।
3-मांगा निवासी ओलरा थाना नानौता जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1- घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल।
2- 02 तमंचे 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
3- 01 तमंचा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
4- लूट की 01 मोटर साइकिल।
5- लूटा गया सामान लीनेव कम्पनी की माईक्रो एटीएम मशीन आदि बरामद।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…