एक डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव…

एक डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव…

नोएडा। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड मरीजों के इलाज में जुटे जिला अस्पताल के एक डॉक्टर समेत सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि दो से तीन दिन के भीतर हुई है। सभी का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतराम में कोरोना की पुष्टि हुई है। डॉक्टर संतराम कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे थे। वह फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बुखार और कोरोना के अन्य लक्षणों से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बुखार बने रहने के कारण कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव थी। वहीं, जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ फार्मासिस्ट और दो बाबू भी कोरोना से पीड़ित हैं। उनका इलाज सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में किया जा रहा है। दूसरी तरफ, स्वास्थ्य विभाग के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग के रजिस्ट्रार, बाबू समेत स्टाफ के अन्य लोग भी कोरोना से पीड़ित हैं। कोरोना से ठीक हो चुके स्वास्थ्यकर्मी कमजोरी व चक्कर आने की शिकायत कर रहे हैं। ठीक हो चुके रोगियों को डॉक्टर एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…