18 नवम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 323 दिन है। साल में अभी और 42 दिन और (लीप वर्ष में 43 दिन शेष है।
🔹1972- बाघ को राष्ट्रीय पशु चुना गया।
🔹2013- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर मावेन यान को भेजा।
🔹2017- भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता ‘मिस वर्ल्ड ख़िताब।
🔹1727- महाराजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की।
🔹1738- फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर।
🔹1772- पेशवा माधवराव प्रथम के छोटे भाई नारायणराव ने गद्दी संभाली।
🔹1922- तुर्की के युवराज अब्दुल मजीद द्वितीय को खलीफा चुन लिया गया।
🔹1928- पहली बार वॉल्ट डिजनी कंपनी का मैस्कॉट स्टीमबोट विली नजर आया।
🔹1948- बिहार की राजधानी पटना के पास स्टीमर ‘नारायणी’ दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सौ लोग डूबे।
🔹1963- अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था।
🎖 18 नवम्बर को जन्मे व्यक्ति 💐
🔹1901- फ़िल्मकार, अभिनेता वी शांताराम निर्देशक का जन्म हुआ।
🔹1910- भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक बटुकेश्वर दत्त का जन्म हुआ।
😔 18 नवम्बर को हुए निधन 💐
🔹1962- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक शैतान सिंह का निधन हुआ।
🔹2017- ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय वायु सेना के शहीद गरुड़ कमांडों में से एक ज्योति प्रकाश निराला का निधन हुआ।
कृपया दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…