कमिश्नर ने बढ़पुरा थाने, अस्पताल का किया निरीक्षण…

कमिश्नर ने बढ़पुरा थाने, अस्पताल का किया निरीक्षण…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिले के दौर पर आए कमिश्नर राजशेखर ने बढ़पुरा क्षेत्र में ब्लाक कार्यालय, थाना तथा सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां अभिलेख सही नहीं मिलने पर फटकार लगाई। यह भी कहा कि अभिलेखों को दुरुस्त किया जाए तथा आगे से इनका रखरखाव सही किया जाए। कमिश्नर राजशेखर मंगलवार की दोपहर को बढ़पुरा क्षेत्र के निरीक्षण को पहुंचे। वहां उन्होने सरकारी अस्पताल व ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर अभिलेख अधूरे मिले और इनका रखरखाव भी सही नहीं था। इस पर उन्होने सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि अगले निरीक्षण में कमियां नहीं मिलनी चाहिए। अस्पताल में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुनील यादव अवकाश पर थे। इस पर कमिश्नर ने सीएमओ डा. एनएस तोमर से कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सहीं कराएं और डाक्टरों की कमी को भी पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। कमिश्नर ने थाने का निरीक्षण भी किया इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। उन्होने शासन के निर्देश पर थाने में बनाई गई महिला हैल्प का उदघाटन भी किया। उन्होने कहा कि महिलाओं की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया जाए। इस दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया, डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, सीडीओ डा. राजा गणपतिआर, सीएमओ डा. एनएस तोमर, सीओ जसवंतनगर रमेश सिंह, थानाध्यक्ष जीवाराम आदि मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…