पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ०नूर आलम हुए सुपुर्दे ख़ाक विभिन्न दलों के नेता हुए अन्तिम यात्रा में शामिल…
समाजवादी जनता पार्टी (चन्द्रशेखर) से 1991 मे शहर पश्चिमी से विधान सभा चूनाव लड़े डॉ०नूर आलम का लम्बी बिमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया था।मंगलवार को प्राता 10 बजे उनके करैली स्धित आवास से अन्तिम यात्रा में विभिन्न दलों के हज़ारों लोग शामिल हुए घर के पास पार्क में नमाज़ ए जनाज़ा पढ़ाई गई और उनकी मय्यत को करैली स्थित काला डाढ़ाँ क़ब्रिस्तान मे सुपुर्दे खाक किया गया।समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ डॉ०नूर आलम हृदयघात से पीड़ित थे और कुछ दिनों से पैर में फ्रैक्चर होने के कारण घर पर ही इलाज करवा रहे थे।नूर आलम वर्तमान मे प्रगतीशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव के पद पर थे उससे पहले 1995 मे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बने और तीन बार अध्यक्ष रहे।उनके निधन पर तमाम पार्टी के नेताओं ने शोक प्रकट किया वहीं उनके अन्तिम यात्रा मे विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं व सामाजिक लोगों ने शिरकत करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,मंसूर आलम,कांग्रेस नगर अध्यक्ष नफीस अन्वर,तारीक़ सईद अज्जू,मो०शहाब,प्रसपा प्रदेश सचिव शमशाद अहमद,महबूब उसमानी,महावीर यादव,ज़िलाध्यक्ष अ०स०मो०इसराइल,वज़ीर खाँ,मो०ग़ौस,एआईएमआईएय नेता अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर,इसरार अन्जुम, महेन्द्र निषाद,पंकज जायसवाल,अजय हेला,काशान सिद्दीक़ी,पार्षद अनीस अहमद,पार्षद मो०आज़म,पार्षद रमीज़ अहसन,नदीम अली,इक़बाल अन्सारी,कम्यूनिस्ट नेता शाहिद अस्करी,नईम अहमद,मो०नसीम,मोईन हबीबी,पंचू यादव,राहुल सिंह,सन्दीप विश्वकर्मा,शिवशंकर विश्वकर्मा,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी समेत अन्य लोग शामिल रहे।
पत्रकार मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट…