उरूग्वे के सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव

मोंटेवीडियो (उरूग्वे), 17 नवंबर । उरूग्वे के लुई सुआरेज और गोलकीपर रौद्र्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।

उरूग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय टीम के स्टाफर मटियास फाराल भी पॉजिटिव पाये गए हैं।

ये दोनों खिलाड़ी ब्राजील के खिलाफ मंगलवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर नहीं खेल सकेंगे।

उरूग्वे फुटबॉल संघ ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘ ये तीनों स्वस्थ हैं

और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।’’

सुआरेज स्पेनिश लीग में अटलेटिको मैड्रिड के लिये बार्सीलोना के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे। एपी मोनामोना