एटीपी फाइनल्स के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

लंदन, 16 नवंबर विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एटीपी फाइनल्स में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

नडाल ने पहले दौर में रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। यह मुकाबला एक घन्टे और 18 मिनट तक चला। जीत के बाद नडाल ने कहा,”अच्छी शुरुआत करना काफी महत्वपूर्ण हैं, जाहिर सी बात है यह आत्मविश्वास के लिए अहम है और सीधे सेटों में जीतने से मदद मिलती है। मैंने अपनी सर्विस शानदार की। मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ।” वहीं, एक अन्य मुकाबले में डोमिनिक थीम का सामना स्टेफानो सितसिपास के साथ हुआ। ऑस्ट्रिया के थीम ने सितसिपास को 7-6,(7-5),4-6, 6-3 से हराया। पहले सेट के टाई ब्रेक में सितसिपास 5-3 से आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद वह लगातार चार अंक गंवा बैठे।