*19 की उम्र में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले*

*19 की उम्र में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले*

*दो दोस्त गिरफ्तार*

*नई दिल्ली।* महरौली थाना पुलिस ने सेंधमारी की 50 से अधिक वारदात को अंजाम देने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र तकरीबन 19 साल हैं। आरोपियों ऋषभ और निषाद के पास से 35 घड़ियां, एक स्कूटी और एक वजन करने वाली मशीन बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शनिवार को न्यू मंगलापुरी निवासी राजकुमार ने अपनी घड़ियों की दुकान में चोरी की शिकायत दी थी। एसआई लक्ष्मण कुमार व प्रदीप की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी की पहचान की। पुलिस ने स्कूटी की तलाश में छतरपुर गांव में छापेमारी शुरू की। इसी बीच लाल रंग की स्कूटी गली में आती दिखाई दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी से फतेहपुर बेरी थाने के तीन चोरी के केस सुलझने का दावा पुलिस ने किया है।