पंजाबी सेवा समिति ने पहला दिया शहीदों के नाम जलाया…

पंजाबी सेवा समिति ने पहला दिया शहीदों के नाम जलाया…

बल्लभगढ़, 15 नंवबर । पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ ने दीवाली पर पहला दीया शहीदों के नाम जलाया। समिति सदस्यों ने चावला कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा चौक पर अमर शहीदों के लिए दीप जलाने का कार्यक्रम रखा। सेना के रिटायर्ड कैप्टन प्रेम खन्ना ने पहला दीप प्रज्ज्वलित किया। पंजाबी रतन सोहन लाल कथुरिया एवं समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने अमर शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि के रूप में माला पहनाई, महासचिव ज्योती छाबड़ा ने कहा कि सीमाओं पर खड़े जवानों की वजह से ही भारत सुरक्षित दीवाली मना रहे हैं। जिन शहीदों ने भारत मां की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी, ये दीये उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए हम सब जलाते हैं। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर संजय खट्टर, वीरेंद्र मनचंदा, बिट्टू पंजाबी, सतीश हंस, रोशन लाल, रमेश चंद, संदीप चाहर, जयदयाल, वेद सपरा, अशोक, अजय बत्रा, ओम प्रकाश लाम्बा, महेश श्याम, रवि हंस, विजय विरमानी, सरदार जसबीर सिंह, नरेन्द्र बहल, राकेश कथुरिया, भारत विरमानी और राजा टेलर उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…