धनतेरस पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए कड़े इंतजाम…
प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला फोर्स के साथ लगातार करते रहे गस्त…
मोहनलालगंज धनतेरस पर आज कस्बे के बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने धनतेरस त्यौहार को देखते हुए कस्बे में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में भी भ्रमण करने के लिए कहा गया है जिससे कि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम न दे सके वही प्रभारी निर्णय जीडी शुक्ला उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव उप निरीक्षक हनुमंत शुक्ला महिला उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह ने मय फोर्स के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण कर जायजा लेने के साथ ही स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर किसी भी प्रकार की समस्या पुणे पर पुणे सूचित करने के लिए कहा। वहीं व्यापारियों से अनुरोध भी किया कि त्योहारी सीजन में बाजारों में अधिक भीड़ आ जाती है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वह रोड पर ज्यादा अतिक्रमण ना करें।धनतेरस पर्व के लिए बाजार सज गए हैं। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने धनतेरस पर्व पर सभी ज्वेलर्स को सख्त हिदायत दी है कि वह अपने सुरक्षा गार्ड को विशेष रूप से प्रशिक्षित करें। साथ ही उन्हें सुरक्षा को लेकर चौकस रहने के लिए हिदायत दें। पर्व को लेकर कस्बे में पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ नजर आ रही है वही प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लगातार ले रहे हैं।मोहनलालगंज पुलिस धनतेरस पर सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिससे पर्व पर खरीदारी करने आने वाले लोगों के साथ कोई अनहोनी न हो सके। पर्व पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। खासकर स्वर्णकारों की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को खासी हिदायत दी गई है। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…