*धोखा धड़ी कर पत्नी प्रेमी संग फरार,65 हजार रुपया नगद,*
*2 लाख रुपये का जेवर व पांच वर्षीय पुत्री भी ले गयी साथ*
*कोंच/उरई, नवंबर।* तहसील लहार के ग्राम मुरावली जिला भिंड मध्य प्रदेश निबासी शैलेन्द्र सिंह ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी 2014 में रिंकी पुत्री शिवनारायण निबासी ग्राम पजोनियाँ हाल निबासी मुहल्ला गांधी नगर कोंच के साथ हुई थी। जिसके संसर्ग से मेरे एक पुत्र व पुत्री है। मै दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। लॉक डाउन में परिवार सहित कोंच अपनी ससुराल रुक गया था तथा अपनी पत्नी को उसके पिता के साथ छोड़कर अपने घर मुरावली चला गया बीच मे दो तीन वार अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया तो आज कल का बहाना बनाया कि अगली बार चलूंगी दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को मै अपने ससुर शिवनारायण के घर अपनी पत्नी को लेने आया तो पत्नी उनके घर पर नहीं मिली। सास ससुर से पूंछा तो उन्होंने कहा कि वह दूसरे के साथ चली गयी है। अब तुम मेरे घर रिंकी को लेने मत आना अब तुम्हारा व रिंकी का कोई रिस्ता नही रहा उसने दूसरा सोहर कर लिया है जबकि धंधे से लौटते वक्त मेरा पत्नी के पास 65 हजार रुपया नगद व 2 लाख रुपये का जेबर था जो वह अपने साथ ले गयी तथा मेरी 5 बर्षीय पुत्री को भी साथ ले गयी तथा पुत्र पीयूष मेरे पास है मेरे साथ सास ससुर व रिंकी द्वारा धोखा धड़ी की गई है। शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस से ससुर शिवनारायण व रिंकी पुत्री शिवनारायण और सास सुखदेवी पत्नी शिवनारायण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की मांग की है।