अपनी प्लेटलेट देकर डेंगू से ग्रस्त बच्चे की जान बचाई मथुरा…

अपनी प्लेटलेट देकर डेंगू से ग्रस्त बच्चे की जान बचाई मथुरा…

एक मरीज जो डेंगू से ग्रस्त था उसका नाम प्रिंस है वह मथुरा के विपिन नर्सिंग होम में भर्ती है उसकी उम्र 14 साल की है उसके प्लेटलेट12000 रह गए हैं परिवार वालों को काफी घूमने A+ ए पॉजिटिव के बाद जब कोई डोनर नहीं मिला तो जिसकी सूचना ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित को मिली ए पॉजिटिव डोनर की तलाश करने के बाद अपनी टीम से प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा ने अपनी स्वेच्छा से बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए लाइफ केयर ब्लड बैंक नेशनल हाईवे नंबर मथुरा में पहुंच कर निर्देशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में प्लेटलेट्स दी गई l जिससे बच्चे की जिंदगी बचाई गई क्योंकि बच्चे की जिंदगी खतरे में पहुंच गई थी अगर बच्चे को आज प्लेटलेट्स नहीं दी जाती तो जिंदगी बचाना मुश्किल था l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने अपनी समिति के प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा को पुनीत कार्य के लिए बधाई दी फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए अपनी प्लेटलेट देते हुए

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…