चोरी की घटना का अनावरण, 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार लगभग 55 लाख रुपये कीमत के 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज आदि बरामद…  

चोरी की घटना का अनावरण, 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार लगभग 55 लाख रुपये कीमत के 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज आदि बरामद…
 

जनपद इटावा/थाना सिविल लाइन दिनांक 04/05-11-2020 की रात्रि थाना सिविल लाइन व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कचैरा घाट के पास से 03 शातिर अभियुक्तो 1-जय किशन, 2-बब्लू, 3-आशीष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लगभग 55 लाख रुपये कीमत के 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो चोरी के ट्रैक्टरो के इंजन नम्बर, व चेसिंस नम्बर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देते है।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-जय किशन निवासी पक्काबाग सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा।
2-बब्लू निवासी पक्काबाग सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा।
3-आशीष निवासी पक्काबाग सराय अर्जुन नगर थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा।
बरामदगी-
1-लगभग 55 लाख रुपये कीमत के चोरी के 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…