पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत सुहागन ने…
चांद का दीदार करूं तारी पति की आरती…
कानड़ सुहाग की सलामती और लंबी आयु की कामना के साथ महिलाओं ने बुधवार को 9 दिन नक्षत्र के विशेष योग में करवा चौथ का व्रत रखा शाम को महिलाओं ने चंद्रमा और अपने सुहाग की पूजा की उसके बाद पति ने अपने हाथों से पानी पिलाकर निर्जला व्रत धारी पत्नी का व्रत खुलवाया
पति की दीर्घायु आयु के लिए महिलाओं ने बुधवार को सुहाग उन्होंने दिन भर बगैर अन्य जल ग्रहण किए करवा चौथ का निर्जला उपवास किया श्याम कौशल अमर कर ले पूजा की थाली सजाने में जुट गई उनकी निगाहें आसमान में चंद्रमा को ढूंढती रही जैसे ही चंद्रमा दिखा दो सुहागिनों ने आराध्य देव श्री गणेश चौथ माता का पूजन किया रात में चांद का दीदार करते हुए पति की आरती उतारी इसके बाद चलने में चंद्रमा और पति का चेहरा देखकर वर्ग की लंबी आयु की कामना की निर्जला व्रत धारी पत्नी ने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला इसके बाद सुंदर-सुंदर उपहार देकर सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद दिया नगर में कहीं ऐसे नवविवाहित भी रहे जिनका यहां पहला करवा चौथ व्रत किया गया था इस बार करवा चौथ व्रत शुभ सहयोग लेकर आया जब सर्वसिद्धि योग के साथ ही गणेश चतुर्थी या बुधवार का भी योग है जो बेहद मंगलकारी है
यहां निर्जला व्रत भी रखा जाता है जिन महिलाओं की पति दूर है उन्होंने रात में चांद के दीदार के बाद अपने पति की तस्वीर देखकर व्रत तोड़ा इससे पहले चांद को छलनी में देखा गया
विवाहित महिलाओं के लिए यहां व्रत सौभाग्य कारक होता है नव विवाहित महिलाएं विवाह के पहले वर्ष से ही या व्रत प्रारंभ कर देती है कुंवारी कन्या ए भी इस व्रत को रख सकती है लेकिन वह इस व्रत पर गोरा देवी की पूजा करती है
पत्रकार गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…