सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार की मृत्यु…
बाराबंकी, 03 नवंबर । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मां- बेटी समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार रात लखनऊ से बहराइच की ओर जा रही कार को पीछे से एक तेज रफ्तार टैंकर ने ठोकर मार दी। इस हादसे में कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे मां-बेटी समेत चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि लखनऊ-गोंडा हाईवे पर मसौली क्षेत्र में शहाबपुर टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने आगे जा रही कार में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में बहराइच में निवासी कार का चालक सिराज (35) तथा बशीर खान (26) , नेपाल निवासी भीमा (40) तथा उसकी पुत्री अंजू (15) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…