पूर्व डीजीपी बृजलाल सहित भाजपा के सभी आठों प्रत्याशी रास के लिए निर्विरोध निर्वाचित…

पूर्व डीजीपी बृजलाल सहित भाजपा के सभी आठों प्रत्याशी रास के लिए निर्विरोध निर्वाचित…

  निर्विरोध चुने जाने का प्रमाणपत्र लेते हुए बृजलाल 👆

भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित राज्यसभा सदस्य 👆

सपा के प्रो. रामगोपाल यादव एवं बसपा के रामजी गौतम भी निर्विरोध चुने गए…

आज निर्वाचित सभी सदस्यों का कार्यकाल 24 नवंबर 26 तक रहेगा…

लखनऊ। राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा के सभी 8 और सपा-बसपा के एक-एक उम्मीदवार। भाजपा से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा हुए निर्विरोध निर्वाचित। सपा के रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम भी हुए निर्विरोध निर्वाचित।
भाजपा के आज निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के महासचिव/केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी एवं समाज कल्याण निगम के अध्यक्ष बीएल वर्मा तथा सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव एवं बसपा के रामजी गौतम का कार्यकाल 24 नवंबर 2026 तक रहेगा।
बताते चलें कि भाजपा के सभी आठों प्रत्याशियों ने 27 अक्तूबर को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आदि भी मौजूद रहे थे। (2 नवंबर 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,