रामनगर न्यूज बार एसोसिएशन रामनगर की एक आमसभा तहसील परिसर स्थित सभागार रामनगर में संपन्न हुई जिसमे द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा हुई…

रामनगर न्यूज बार एसोसिएशन रामनगर की एक आमसभा तहसील परिसर स्थित सभागार रामनगर में संपन्न हुई जिसमे द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा हुई…

निवर्तमान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष ब्रजमोहन एडवोकेट की अध्यक्षता एवं उप सचिव एम एस मेहता एडवोकेट के संचालन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित बार एसोसिएशन के समस्त सदस्यों ने नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया जिसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए पी0एस0बोरा एडवोकेट तथा सहायक चुनाव अधिकारी के लिए प्रभात ध्यानी एडवोकेट के प्रस्ताव एवम अनुमोदन का सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया।
बैठक में जिन अधिवक्ताओं द्वारा रामनगर बार एसोसिएशन की सदस्यता के लिए आवेदन किया गया था उनके सदस्यता के बारे में नई निर्वाचित कार्यकारिणी निर्णय लेगी।सदन द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी को नई कार्यकारणी निर्वाचित होने तक वित्तीय एवं विधिक अधिकार देने का भी प्रस्ताव किया। निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा मतदाता सूची एवं नियमावली चुनाव अधिकारियों को विधिवत सौपने के उपरांत चुनाव अधिकारी चुनाव की तिथियों पर निर्णय लेंगे। बैठक में एडवोकेट सुरेश चंद्र नैनवाल जगदीश मासीवाल, ललित मोहन जोशी, राजेंद्र लटवाल, रतन सिंह चौहान, जगतपाल सिंह रावत, राजेंद्र पाल, गिरधर सिंह, प्रेमचंद नैनवाल, प्रभा ध्यानी, भागीरथी बेलवाल, मीनाक्षी जोशी, हीरा सजवान, संतोष देवरानी, ललित मोहन पांडे, जसविंदर सिंह, बलवंत सिंह बिष्ट, पंकज सत्यवली, शोभित कश्यप, सुखदेव सिंह, ललित तिवारी, जावेद अख्तर, निसारउद्दीन, दीवान गिरी गोस्वामी, एम0 एस0 मेहता, नरेंद्र रावत, प्रकाश बिष्ट, बृजेश शुक्ला, सलीम अहमद, राशिद खान, रवि तिवारी, गौरव तिवारी, गणेश कुमार गगन आदि उपस्थित थे।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…