मना करने के बाद भी बहन प्रेमी के नाम का सिंदूर लगा रही थी, फावड़े से काट डाला…

मना करने के बाद भी बहन प्रेमी के नाम का सिंदूर लगा रही थी, फावड़े से काट डाला…

बहन की हत्या कर फोन कर पुलिस को दी सूचना और लाश के पास बैठा रहा…

लखनऊ/गोरखपुर। प्रेमी के नाम का मंगलसूत्र-सिंदूर लगाने वाली 16 साल की बहन का भाई ने किया मर्डर, कहा- कोई अफसोस नहीं, अपमान का घूंट पी रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोज अपनी बहन की वजह से अपमानित हो रहा था। उसकी बहन गांव के एक लड़के से प्रेम करती थी, और मना करने के बाद भी वह उससे चोरी छिपे मिल रही थी। दोनों फोन पर घंटों बात करते थे, इतना ही नहीं लड़के के दिए मंगलसूत्र व सिंदूर को वह बिना शादी के मांग में भर रही थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लड़की का कसूर यह था कि वह बिना शादी के अपने प्रेमी के नाम का मंगलसूत्र व सिंदूर लगा रही थी। इसी बात से गुस्सा होकर भाई ने बेरहमी से बहन की हत्या कर दी। दरअसल, यह खौफनाक वारदात गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां गोविंद नाम के आरोपी भाई ने अपनी छोटी बहन को फावड़े से काटकर बहन को मार डाला। इसके बाद उसने खुद 112 पर फोन करके पुलिस को सूचित कर मामले की जानकरी दी। पुलिस जब पहुंची तो आरोपी अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, वहीं पास में लड़की की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। शव को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने बताया कि वह अपनी बहन की वजह से अपमानित हो रहा था। वह गांव के एक लड़के से प्रेम करती थी, मेरे मना करने के बाद भी वह उससे चोरी छिपे मिल रही थी। दोनों फोन पर घंटों बात करते थे। इतना ही नहीं लड़के के दिए मंगलसूत्र व सिंदूर को वह बिना शादी के मांग में भर रही थी। बस इसी बात से दुखी होकर उसे मार डाला। बता दें कि जब पिता कहीं बाहर गए थे और अन्य परिजन सो गए थे तो गोविंद ने इस हत्या को गुरुवार रात अंजाम दिया, उसने फावड़े से कई वार करके बहन की हत्या कर दी। जब छोटा भाई और मां घर पहुंची तो वह खौफनाक सीन देख हैरान रह गए। आरोपी तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसने पुलिस के सामने अपनी गुनाह कबूल कर लिया है।
किशोरी एक इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा थी। घटना के बाद नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता व विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।किशोरी अपनी मौसी के घर से नवरात्र में आई थी। उसके दोस्त ने उसे सिंदूर व मंगलसूत्र भेजा था, उसे वह पहन रही थी। घर वाले इसका विरोध कर रहे थे, फिर भी वह नहीं मान रही थी।

संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…