सनसनीखेज: दलित ग्राम प्रधान पति को गुंडों ने जिंदा जला दिया…
गुरुवार की सुबह से गायब थे, देर रात घर के पास बुरी तरह से जली हालत में मिले…
आरोप- प्रधानी की चुनावी रंजिश में जलाकर मारा गया, ग्रामीणों में भारी रोष…
घटना के बाद प्रधान के घर शोकाकुल परिवारीजन 👆
ग्रामीणों में रोष को देखते गांव में तैनात भारी पुलिस बल 👆
लखनऊ/अमेठी। प्रदेश के अमेठी जिले से बड़ी खबर आयी है, जिसमें कहा गया है कि एक दलित ग्राम प्रधान पति की जलाकर हत्या कर दी गई है। प्रधान पति का बुरी तरह जला हुआ शरीर घर के पास मिला है। प्रधान पति के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की पुष्टि की गई है। ये सनसनीखेज घटना मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोईया गांव की बताई जा रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश में प्रधानपति की निर्मम हत्या की गई है। इस घटना को लेकर बवाल मचना निश्चित है, क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद हैं और वे कोई भी घटना होने पर कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूकती हैं, तो उनके क्षेत्र में एक दलित प्रधान पति को गुंडों द्वारा जिंदा जलाए जाने की घटना पर कांग्रेस कहां चुप बैठने वाली है।
अमेठी से मिल रहीं खबरों में कहा गया है कि गुंडों ने पहले प्रधान पति की पिटाई की फिर आग लगा दी। आरोप है कि प्रधानी चुनाव के रंजिश में ये निर्मम हत्या की गई है। मुंशीगंज क्षेत्र के बंदोईया गांव में घर के पास बाउंड्री वाल के भीतर गंभीर हालत में जले हुए मिले थे प्रधानपति। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों में व्याप्त रोष और लोगों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गुरुवार को प्रधान पुत्र ने मुंशीगंज पुलिस को पिता के गायब होने की सूचना दी थी। देर रात गायब प्रधान पति अर्जुन संदिग्ध अवस्था में गांव के ही एक व्यक्ति की चहारदीवारी के अंदर अधजली अवस्था में मिले। परिजनों ने उन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बंदोइया गांव की महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार से गायब थे।
प्रधान पुत्र सुरेंद्र ने गुरुवार को मुंशीगंज पुलिस से पिता के गायब होने की शिकायत की थी। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि देर रात गांव के ही केके तिवारी की चहारदीवारी के अंदर अर्जुन अधजले हालत में मिले। परिजन उन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई।प्रधान पक्ष गांव के ही कुछ लोगों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगा रहा है। जिन पर आरोप लग रहा है, उन लोगों ने महिला प्रधान के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाकर जांच करवाई थी।पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है, जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*अभी-अभी: डीएम, एसपी गांव पहुंचे- 3 हिरासत में*
दलित ग्राम प्रधान पति अर्जुन की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर डीएम एवं एसपी ने गांव पहुंचकर परिजनों से बात की। पुलिस ने आरोपियों में से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, उनसे लगातार पूंछताछ की जा रही है।
अमेठी की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से बात कर सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
(30 अक्तूबर 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,